Apple iOS Version से whatsapp
chat को android पर transfer करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते
है. आप अपने प्रोफाइल फोटो, नाम, पर्सनल चैटिंग, या ग्रुप चैटिंग, और अन्य
जानकारिया ट्रान्सफर कर सकते है. लेकिन एकबात है की आप अपनी चैटिंग हिस्ट्री को
ट्रांस्फर नहीं कर सकते हो. एक एक बड़ी दुविधा है लेकिन व्हाट्सऐप इसपर फ़िलहाल काम
कर रहा है. जल्द ही इसकी भी जानकारी आप तक साझा की जाएगी.Transfer Whatsapp Chat Apple to Android
How to Transfer Whatsapp Chat History Apple iPhone to Android in Hindi.
Apple से Android पर कैसे ट्रांस्फर करे व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री को ?
लेकिन दोस्तों हम आपको कुछ ऐसी तकनीकी
जानकारी साझा कर रहे है जिससे आप अपनी चैट हिस्ट्री ट्रान्सफर कर सकते है.
(By Email Trasnfer Whatsapp Chat) हिस्ट्री ईमेल के माध्यम से आप अपनी व्हाट्सऐप चैट को ट्रान्सफर कर सकते
है. हालाकि ये काम बड़ा लेंग्थी है. क्यों की इसमें हर चैट हिस्ट्री को अलग-अलग
ट्रान्सफर करना पड़ता है. इसलिए आपको पहले से ही तय करना होगा की चैट की हिस्ट्री
में क्या-क्या ट्रान्सफर करना है और क्या नहीं. जो भी आपके लिए जरूरी चैट हो सिर्फ
उसे ही ट्रान्सफर करे बाकि को रहने दे.
कैसे करे व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रान्सफर? Apple से Android पर कैसे ट्रांस्फर करे स्टेप by स्टेप प्रोसेस के साथ:-
- अपने आईफोन के Whatsapp खोले और जिस भी चैट को ट्रान्सफर करना है उसे बाई तरफ स्वाइप करे.
- अब मेनू में More बटन को प्रेस करे फिर export chat के विकल्प को चुने.
- उसके बाद Share Menu Mail के आप्शन को चुने.
- अब आप mailbox पर redirect हो गए, जिसमे चैट बॉक्स पहले से उपलब्ध होगा.
- अब अपने मनचाहे ईमेल को चुने जिसमे आप अपनी चैट हिस्ट्री को ट्रान्सफर करना चाहते हो.
- अब जिस एंड्राइड पर हिस्ट्री को डाउनलोड करना है उसके ईमेल को खोले और चैट को आसानी से डाउनलोड कर ले.
- अगर आपकी चैट स्टोर नहीं हुई है तो एकबार अपने whatsapp को डिलीट करले और फिर से इनस्टॉल कर ले.
- इसके बाद जब सेटअप पूरा होने लगे तो restore के विकल्प को चुने.
- अब आपकी चैट हिस्ट्री जिसे आपने एंड्राइड पर ट्रान्सफर किया है वो एक्सपोर्ट चैट दिखने लगेगी.
ज्यादा
जानकारी के लिए हमारे वेब को सब्सक्राइब करे और अपने सन्देश शेयर जरूर करे
धन्यवाद.