Under 25000/- Top 7 Blockbuster Smartphone सात दिग्गज मोबाइल जो मिलेंगे 25 हज़ार के अंदर

हेल्लो दोस्तों आज हम बात कर रहे है latest and upcoming smartphone के बारे में, दोस्तों जैसा की आपको पता है ज्यादातर स्मार्टफ़ोन अक्टूबर से पहले पहले लॉन्च हो चुके है और चुकी ओक्टुबर में diwali है इसलिए ये स्मार्टफोन पहले से ही धमाल मचाने के लिए लॉन्च हो चुके है. लेकिन इस अक्टूबर में भी कुछ जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है. अब आते है मुद्दे पर में बताने जा रहा हूँ. और वो है seven stunning smartphone under 25000 रूपए.

टॉप 7 best smartphone under 25000/- in ओक्टुबर

 7 जबरदस्त best smartphone under 25000 के बारे में जो है:-

  • 1.       Poco F4 5G: ये फ़ोन किन लोगो के लिए है जिनको गेमिंग करनी है, consistance परफॉरमेंस चाहिए और ओआईएस चाहिए, साथी में जिनका budget है 25000 रूपए तो उनके लिए एक best smartphone है. poco f4 5g मोबाइल की कीमत है 23,499/-. इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 870 5G चिप है. और प्राइस पर किसी फ़ोन की परफॉरमेंस देखे तो इस फ़ोन की परफॉरमेंस काफी तगड़ी है. और ये फ़ोन परफॉरमेंस के नाम पर टॉप 10 नाम आता है, गेमिंग के लिए best फ़ोन है poco f4 5G. फुल एचडी डिस्प्ले है काफी अच्छा दिखता है ईमोलेड डिस्प्ले है. 1300 NITS Display है. पर excellent नहीं कहेंगे थोडा सा फोटो क्लेअरिटी नहीं है. पर इस budget में best smartphone है.

Under 25000 Poco 5G Mobile Phone


  • 2.       Samsung M53 5G: ये फ़ोन बड़ा ही प्यारा फ़ोन है और उन लोगो को ज्यादा ही पसंद आने वाला है जो Samsung 5G Mobile खरीदने की सोच रहे है. इसका design और looks बहुत ही खूबसूरत है. samsung ka best gaming phone है. फ़ोन पतला और लाइट वेट है और design-color पसंद आते है. इसका कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी बैकअप, डिजाईन ये सारी चीजे फ़ोन में बड़ी अच्छी लगी है. sAMOLED डिस्प्ले पिक्चर है. इसमें 108 mega pixel का कैमरा है. इसके द्वारा खींचे गए फ़ोन बड़े अच्छे निकल के आते है. सैमसंग के कैमरे हमेशा नेचुरल कलर और इफ़ेक्ट लाने की कोशिश करते है. कीमत 21999/-.

Under 25000 Samsung 5G Mobile Phone


  • 3.       One Plus Nord CE 2 5G: लोगो द्वारा unboxing और testing से पता चला है की इसकी डिस्प्ले है वो काफी पसंद आया लोगो को, इस फ़ोन का कैमरा भी बहुत अच्छा है. इस फ़ोन का स्लिम होना भी लोगो को पसंद आ रहा है. हाथ में लुक काफी प्रीमियम दिखाई पड़ता है. 6.43 Inch+FHD AMOLED HDR10+GG5, MediaTek Dimensity 900 की चिप है. जो इसे गेमिंग के लिए best फ़ोन बनाती है. इसमें 64 MP कैमरा है. एक कमी है इसमें ओआईएस नहीं है लेकिन इआइएस है. और इसका कैमरा काफी अच्छा है और जबरदस्त फोटो देता है. 4500 mAh की बैटरी है और फ़ास्ट चार्जर है. इसकी कीमत है 24000/-.

Under 25000 One Plug Norde 5G Mobile Phone


  • 4.       Realme 9 Pro Plus 5G: कंपनी ने इसका नाम बहुत लम्बा रख दिया है, अब नाम बताये या फ़ोन के features के बारे में. वेसे तो ये फ़ोन आल राउंडर है, लेकिन जिनको ज्यादा फोटो लेना पसंद है उनके लिए काफी अच्छा होने वाला है. 90 हर्ट्ज़ का सुपर फ़ास्ट डिस्प्ले है, आप जल्दी-जल्दी डिस्प्ले पर काम कर सकते हो. 6.4 इंच का FHD डिस्प्ले है, गेमिंग के लिए काफी पावरफुल प्रोसेसर है. इसका सबसे best पार्ट है कैमरा, जो लुक में तो खुबसूरत है ही फोटो निकालने में भी खुबसूरत है. 50 MP का Sony IMX766 का कैमरा सेंसर है. हा इसकी बैटरी थोड़ी कम है 4500 mAh की बैटरी है. लेकिन फ़ास्ट चार्जर है. कीमत 24,999/-.

Under 25000 RealMe 5G Mobile Phone


  • 5.       Redmi K 50i: इस फ़ोन के testing से पता चलता है ये फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में काफी तगड़ा है. specially गेमिंग के लिए. ये फ़ोन थोडा मोटा है जो की 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा. मीडिया टेक का 8100 dimensity प्रोसेसर है और 67W का अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जर है. ये फ़ोन अच्छे-अच्छे फ़ोन को टक्कर दे रहा है. कीमत 24,999/-

Under 25000 Redmi 5G Mobile Phone


  • 6.       IQ Z6 Pro 5G: ऑ भाई design के मामले में ये फ़ोन सबसे आगे है. IQ smartphone एक उभरता हुआ ब्रांड है, इसके सभी फ़ोन एक के बाद एक जबरदस्त फ़ीचर के साथ लॉन्च हो रहे है. इस फ़ोन का लुक है, इसका मैट फिनिश है, इसका कैमरा लुक और इसका साइज़ इस फ़ोन को सबसे अलग बनता है. डिस्प्ले इसका Amoled है और इस स्मूथ प्रोसेसर है SD 778G चिप के साथ. 64 मेगापिक्सल कैमरा है और 4700 mAh की बैटरी है इसके साथ और ये फ़ोन आपको 21,999/- में मिल जायेगा.

Under 25000 IQ 5G Mobile Phone


  • 7.       Xiaomi 11 Lite NE 5G: अगर आपको पतला फ़ोन पसंद है तो xiaomi का 11 लाइट NE 5G best है आपके लिए. specially लडकियों के लिए बहुत अच्छा है, इसका डिस्प्ले भी अच्छा है इसका कैमरा भी बहुत अच्छा है. xiaomi का slim and light weight फ़ोन है. इसका बैटरी थोडा कम है और Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर है इसके साथ. 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और कीमत की बात करे तो ये फ़ोन आपको 25000/- तक में मिल जायेगा.

Under 25000 Xiaomi 5G Mobile Phone


 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने