सबसे पहले इसके डिजाईन के बारे में बात कर लेते है. दोस्तों सैमसंग गैलेक्सी
M52 5G सीरीज डिजाईन यूनिक टाइप की दी गयी है. बेकसाइड पर यहाँ ग्लास का
इस्तेमाल किया गया है जो इस स्मार्टफोन को अच्छा लुक प्रदान करता है. यहाँ पर
आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है, ये फ़ोन आपको
अलग-अलग कलर में देखने को मिल जाता है. बेकसाइड पर डिफरेंट कैमरा मिलता है.
निचे पैनल पर सैमसंग का ब्रांडिंग लेबल देखने को मिल जाता है.
अब बात कर लेते है इस फ़ोन के डिस्प्ले
(Samsung Galaxy M52 5G Display) के बारे में: ये मोबाइल 6:6 इंच का फुल एच
डी प्लस Super Omled डिस्प्ले मिलने वाला है. एक बात काम की है की दोस्तों
सैमसंग खुदका डिस्प्ले बनाती है और सैमसंग डिस्प्ले बनाने के मामले में सबसे
आगे है. अगर आप netflix, amazon prime, youtube देखते है तो इस डिस्प्ले में
मज़ा आने वाला है.फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगर टच का सपोर्ट भी मिलेगा.
Samsung Galaxy M52 5G कैमरा: इसका कैमरा punch hole कैमरा कट आउट में देखने को मिलेगा. 108MP का क्वैड
कैमरा दिया है. अपर्चर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8MP+2MP+2MP
मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा अवेलेबल है.
Samsung Galaxy M52 5G परफॉरमेंस: दोस्तों यहाँ पर आपको qualcomm की तरफ से snapdragon का 778G 5G प्रोसेसर
प्लेटफार्म मिलेगा. ये एक लेटेस्ट प्रोसेसर जो pubg, call of duty, freefire
जेसे गेम्स को अच्छे से खेल ने मदद करता है. अगर इससे भी ज्यादा ग्राफ़िक वाले
गेम्स है तो उनमे भी ये प्रोसेसर अच्छे से काम करता है.
Samsung Galaxy M52 5G About Sensor: इस M52 सैमसंग मोबाइल में चार प्रमुख सेंसर है, जो क्रमशः लाइट सेंसर,
proximity सेंसर, accelerometer सेंसर, Gyroscop सेंसर है.
Samsung Galaxy M52 5G About Operating System: ये स्मार्टफोन एंड्राइड 12 के साथ आएगा.
Realmi max प्रो सीरीज के बारे में जरूर पढ़े:
Samsung Galaxy M52 5G About RAM Storage: दोस्तों ये स्मार्टफोन दो अलग-अलग स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगा. एक 6GB+128GB
और दूसरा 8GB+128GB. और इसकी स्टोरेज को माइक्रो एस डी कार्ड की मदद से 1
टीबी तक बढ़ा सकते है.
Samsung Galaxy M52 5G About Battery:
ये फ़ोन 5000mAh बैकअप जो की 25 वाट फ़ास्ट सपोर्टिंग करता है.
Samsung Galaxy M52 5G About लॉन्च डेट एंड प्राइस: सैमसंग M52 भारत में 13
सितम्बर 2021 को लॉन्च हो सकता है. Samsung Galaxy M52 की कीमत की बात
करे तो 21990 की शुरआती कीमत में लॉन्च होगा.