आज आपके लिए लेकर आये है, दुनिया के दस बेस्ट व्हीकल की जानकारी जो
अपनेआप में बहुत ख़ास है. दुनिया में बहुत से लोग ट्रकों के चाहने वाले है सीरीज
में आपके लिए लाये है 10 बड़े काम के ट्रक.
इलेक्ट्रिक ट्रक 10:
Electric Truck |
यूं तो भारत में बिजली से चलने वाली ट्रेन तो आपने बहुत देखी होगी, आज के दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड भी बहुत है, टेस्ला कंपनी ने पहली हाई ब्रिड व्हीकल को लॉन्च किया था, लेकिन अब आप इसी कड़ी में बिजली से चलने वाले ट्रक को भी देखेंगे. इस तरह के ट्रक का सफलतापूर्वक संचालन लॉस एंजेल्स में किया जा चूका है .
क्नापेन ट्रेलर 09:
Knapen Trailer Truck |
सामान लोडिंग के वक़्त ड्राईवर या उसके साथी को बार-बार ट्रक से बाहर निकलना पड़ता है, इसी परेशानी को दूर करने के लिए ये ट्रक लॉन्च हुआ है . ये एक तरह का फोल्ड होने वाला ट्रक है . इस ट्रक की ऊपर की छत अपनेआप फोल्ड हो जाती है, और किसी भी बकेट या क्रेन की मदद से सामान को डायरेक्ट ही लोड किया जा सकता है .
फ्लोट लाइनर 08:
Float Liner Truck |
बड़े-बड़े बिल्डिंग्स पर मिरर के ग्लास तो देखे होगे, इनको लोड करना लाना ले जाना कितना मुश्किल काम है . ज्यादा से ज्यादा 30 फीट तक के ग्लास को भी ये बहुत आसानी से और बिना किसी नुकसान पहुचाये इस ट्रक से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है .
ये कांच को ट्रक में आसानी से आटोमेटिकली लोड करता है .
सुपर दूमब्स 07:
Super Dumbs |
इस ट्रक में स्पेशल टायर की मदद से सामान को लोड और अनलोड आसानी से किया जा सकता है , इसके पीछे के गेट पर अलग से टायर लगे हुए है. इस ट्रक के ट्रेलर के उपर 26 टन का वजन को रखा जा सकता है.
ट्रक कस्टम 06:
Custom Truck |
अगर आपको अपनी बाइक इतनी प्यारी है और आप उसे कही भी ले जाना चाहते है तो ये ट्रक बहुत सही है . आपकी बाइक आटोमेटिक इस ट्रक में लिफ्ट हो जाएगी . साथ ही आप इस ट्रक में एन्जॉय भी कर सकते है, क्यों की इसमें आपके रहने का पूरा बंदोबस्त है .
कैटरपिलर AD60 05:
Caterpillar |
इस ट्रक 110 टन का खुदका वजन है और 60 टन तक वजन लोड कर सकता है. ये ट्रक अंडर ग्राउंड माइनिंग के लिए बनाया गया है .
फ्यूटुरिया 04:
Futuria |
जैसा की आपको नाम से ही पता चल गया होगा , ये एक लक्ज़री ट्रक है. इसमें तरह-तरह के हाईटेक टूल्स से सुसज्जित किया गया है. इस ट्रक की छत पर स्विमिंग पूल भी है. स्पोर्ट्स कारों को भी इसमें रख सकते है.
मल्टीलिफ्टिंग 03:
Multi lifting Truck |
ये एक तरह की बकेट है जो किसी भी लिफ्टिंग ट्रक में फिट हो जाता है, और किसी भी सामान को लिफ्ट करके उसे अनलोड कर सकता है. खासतौर मिट्टी या कूड़ादान को अनलोड करने के लिए बनाया गया है.
मर्सडीज व्हीकल कार्रिअर 02:
Mercedes Vehicle Carrier |
मर्सडीज की कारों को लोड एंड अनलोड करने के लिए खासकर बनाया गया है. एकसाथ 5 कारों को रखकर कही भी ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है.
आयरन नाईट 01:
Iron Night Truck |
ये ट्रक वॉल्वो कंपनी रफ्तार के लिए बनाया
है, इस ट्रक के नाम बहुत सारे रिकॉर्ड भी दर्ज है. ये
2 सेकंड में 105 मील घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता है.